[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी थाने के हिस्ट्री शीटर मोनू पीपली का लोहारू में मर्डर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी थाने के हिस्ट्री शीटर मोनू पीपली का लोहारू में मर्डर

शराब पार्टी के बाद दोस्त ने ही लोहे की पाइप से हमला कर सर फोड़ा, उपचार के दौरान हुई मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : पिलानी थाने के हिस्ट्री शीटर नवीन उर्फ मोनू पीपली की आज हरियाणा के लोहारू में हत्या कर दी गई। शराब पार्टी के बाद हुए झगड़े में दोस्त ने ही पाइप से हमला कर सर फोड़ दिया जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मोनू पीपली, हरियाणा की मिंटू मोड़ासिया गैंग का सक्रिय सदस्य था। जन चर्चा है कि सूरजगढ़ में काकोड़ा सरपंच की गाड़ी पर हुए हमले की वारदात में मोनू भी शामिल था, हालांकि पुलिस इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।

नवीन उर्फ मोनू पुत्र जयप्रकाश जाति जाट निवासी पीपली के खिलाफ झुंझुनूं व चूरू जिलों के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश लूट, मारपीट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर किस्म के अपराधों से सम्बन्धित हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में शराब पार्टी के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आपसी कहासुनी के बाद साथ में पार्टी कर रहे दोस्त ने ही लोहे की पाइप से हमला कर दिया। नवीन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगी घातक चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई।

बूस्टिंग स्टेशन के बरामदे में कर रहे थे नशा

जानकारी के अनुसार लोहारू के जनस्वास्थ्य विभाग के बूस्टिंग स्टेशन के बरामदे में शराब पार्टी में मोनू पीपली के साथ उसके 3 अन्य दोस्त भी शामिल थे। दो युवक वहां से चले गए इसके बाद वहां मौजूद नवीन और राकेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान राकेश ने नवीन पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। घायल नवीन को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारू ले जाया गया। वहां से भिवानी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चचेरे भाई ने दर्ज करवाया हत्या का मुकदमा

लोहारू पुलिस ने मृतक नवीन उर्फ मोनू के चचेरे भाई प्रदीप की शिकायत पर आरोपी राकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का पाइप और खून के निशान मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में जांच जारी है।

Related Articles