स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर गुढा एक्सईएन कार्यालय पर किसानों की विरोध सभा आज
स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर गुढा एक्सईएन कार्यालय पर किसानों की विरोध सभा आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : विद्युत निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में सोमवार को एक्सईएन कार्यालय गुढ़ागौड़जी पर किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा विरोध सभा की जाएगी। मूलचंद खरींटा ने बताया कि विद्युत निगम और राजस्थान सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर आमजन और किसानों को लूटने का षड्यंत्र रच रही है। किसान सभा स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध करती है। स्मार्ट मीटर को हम किसी भी कीमत पर नहीं लगाने देंगे। इस संबंध में गुढागौड़जी एक्सईएन कार्यालय पर 21 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे विरोध सभा होगी तथा आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विरोध सभा के लिए उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गांवों में अनाउंसमेंट करवाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।