[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सागरमल बागडोडिया विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

सागरमल बागडोडिया विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित

सागरमल बागडोडिया विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : शहर के सेठ श्री सागरमल बागडोडिया विद्या मंदिर परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें जैन हॉस्पिटल सीकर एवं राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर की ब्लड बैंक टीमों ने रक्त संग्रह का कार्य किया।

शिविर के प्रभारी एवं संस्था सचिव राजेंद्र प्रसाद भोड़की वाला ने बताया कि रक्तदान के ज़रिए किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोगों में सेवा भाव जाग्रत होता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर एवं आश्रम के महंत चेतन नाथ महाराज, एन. के. बागडोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के ट्रस्टी दिनेश गुप्ता, और राजेंद्र प्रसाद भोड़की वाला ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान, महादान है” और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

शिविर में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। इनमें अजय मेहता, डॉ. सुषमा मेहता (दिल्ली), विजय जगनाणी, कपिल मुरारका, चंद्रपाल दुलर, पार्षद नरोत्तम चेजारा, प्रमोद पचलगिया, दयाशंकर पोरवाल, मुकेश पोरवाल, डॉ. सुरेंद्र जैन, आईटीआई प्रिंसिपल महेश चौधरी, रामकुमार डोटासरा, वी. डी. शर्मा, विकास बुधीया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, प्रवीण शर्मा, समाजसेवी बसंत पारीक व हेमंत घोड़ीवारा सहित सैकड़ों रक्तदाताओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles