सावन के पहले रविवार पर कावड़ियों के लिए सेवा-सत्कार शिविर आयोजित
सावन के पहले रविवार पर कावड़ियों के लिए सेवा-सत्कार शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : सावन माह के पहले रविवार को नगर के मंडी बाईपास रोड स्थित श्री नरसिंह दास बालाजी मंदिर परिसर में कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए सेवा-सत्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में भक्तों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से सहभागिता निभाई।
शिविर में चाय, नाश्ता, फल और आवश्यक दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई, जिससे कावड़ियों को यात्रा के दौरान राहत मिल सके। श्रद्धालुओं और युवाओं ने तन, मन और धन से सेवा करते हुए शिविर को सफल बनाया।
इस पुण्य अवसर पर समाजसेवी रामकुमार सैनी, हीरालाल रैबारी, मुकेश रैबारी, मोनू रैबारी, मनोज रैबारी, बनवारीलाल शेखावत, वीर सलवन, नरेश सैनी, राहुल कुमावत, राकेश सैनी, सुनील महला, रवि सैनी, दिनेश पुजारी, कृष्ण जांगिड़, राजेश सैनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
शिविर में शिवभक्ति और सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे वातावरण श्रद्धा और ऊर्जा से भर उठा। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।