उदयपुरवाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन:संविधान बचाओ रैली पर की चर्चा, पंचायत चुनाव को लेकर बताया रोडमैप
उदयपुरवाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन:संविधान बचाओ रैली पर की चर्चा, पंचायत चुनाव को लेकर बताया रोडमैप

उदयपुरवाटी : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी चिरंजीव राव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आगामी पंचायत राज और निकाय चुनाव में संगठन के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा। ये सम्मेलन जमात स्थित एक गार्डन में हुआ।
राव ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में संविधान बचाओ रैली का अभियान चल रहा है। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह में इस रैली का आयोजन होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने का आग्रह किया।

पीसीसी प्रदेश सचिव प्रद्युमन सिंह ने मतदाता सूची में सुधार का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथों पर जाकर गलत नामों को हटवाने और सही नामों को जोड़वाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में विधायक भगवानाराम सैनी, जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा और पार्षद अब्दुल अजीज कच्छावा ने भी संबोधित किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सम्मेलन में पूर्व कृषि संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसा वर्मा, भागीरथमल, विश्वेश्वर लाल सैनी, अमित कच्छावा, श्यामाराम, गोविंद वाल्मिकी, राधेश्याम रचियता, माहिर खान, राहुल चेजारा, रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा, विजयपाल भाटीवाड़, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, राकेश जमालपुरिया, जगदीश बागड़ी, मुकेश बागड़ी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, मोहनलाल सैनी, किशोर सैनी छापोली समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।