“एक पेड़ मां के नाम” अभियान – दूसरे दिन का आयोजन
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान – दूसरे दिन का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के दूसरे दिन आज ग्राम पंचायत बड़वासी के राजस्व ग्राम जयसिंहपुरा स्थित श्मशान भूमि एवं ब्राह्मणी माता मंदिर, बलरिया परिसर में सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। इस पुण्य कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – ग्राम पंचायत डूमरा के सरपंच बुधराम चौधरी, श्री गणेश बीज भंडार के निदेशक दिनेश महला, संजीव महला, राजवीर महला, कपिल महला, रामलाल महला, प्रकाश महला,शिक्षक रामाकिशन व पं. प्रकाश शर्मा, अमित (जयसिंहपुरा), रिशाल मुंड, राधाकिशन मुंड, विजेंद्र, संदीप, अंकित, विकास, सुभाष सीगड़, नितेश, प्रदीप, राजेश , जितेंद्र डांगी सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली भरा भविष्य सुनिश्चित करने का संदेश दिया।