[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल,28 सीआई के तबादले:कमिश्नर ने दो को किया लाइन हाजिर, सभी को तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल,28 सीआई के तबादले:कमिश्नर ने दो को किया लाइन हाजिर, सभी को तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश

जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल,28 सीआई के तबादले:कमिश्नर ने दो को किया लाइन हाजिर, सभी को तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश

जयपुर : जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई में दो सीआई को लाइन हाजिर भी किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में सभी स्थानांतरित अधिकारियों को आज ही नई नियुक्ति स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। यह फेरबदल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है।

इन अधिकारियों का किया गया तबादला

नाम वर्तमान पदस्थापन नवीन पदस्थापन
गुरू भूपेन्द्र सिंह माणक चौक थाना मुहाना थाना
राजेश शर्मा कोतवाली सोडाला थाना
सुरेन्द्र सैनी सदर थाना बजाज नगर थाना
धर्म सिंह आदर्श नगर माणक चौक थाना
हरिओम संजय सर्किल थाना भट्टा बस्ती थाना
महावीर यादव करणी विहार थाना कोतवाली
राजेश मीणा जयसिंहपुरा खोर आदर्श नगर थाना
बलबीर चित्रकूट थाना सुभाष चौक थाना
सुभाष यादव सुभाष चौक थाना रामगंज थाना
उदय सिंह मुहाना थाना गलतगेट थाना
राजेन्द्र शर्मा वीकेआई थाना आमेर थाना
मुकेश मीणा भट्टा बस्ती थाना जयसिंहपुरा खोर थाना
माधोसिंह जयपुर कमिश्नरेट कार्यालय संजय सर्किल थाना
सुरेश यादव ट्रैफिक सीआई पूर्व नाहरगढ़ थाना
देवेन्द्र प्रताप रामगंज थाना सदर थाना
पूनम चौधरी मेट्रो थाना एसएमएस थाना
राजेश कुमार सिंह जयपुर कमिश्नर कार्यालाय वैशाली नगर थाना
हवा सिंह बजाज नगर थाना करणी विहार थाना
अंतिम शर्मा आमेर थाना चित्रकूट थाना
रविन्द्र नरूका वैशाली नगर थाना विश्वकर्मा थाना
लिखमाराम गलतागेट थाना सीएसटी
मानवेन्द्र सिंह सीएसटी मेट्रो थाना
सुरेन्द्र सिंह सोडाला थाना ट्रैफिक सीआई
विनोद जाखड़ पुलिस लाइन ट्रैफिक सीआई
कैलाश प्रसाद ट्रैफिक सीआई यादगार
वर्षा रानी भोजगी पुलिस लाइन अपराध सहायक जयपुर पूर्व
धर्मेन्द्र शर्मा एसएमएस थाना पुलिस लाइन
रामेश्वरी नाहरगढ़ थाना पुलिस लाइन

Related Articles