पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूट:34500 रुपए लेकर भागे युवक, स्विफ्ट गाड़ी में आए थे
पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूट:34500 रुपए लेकर भागे युवक, स्विफ्ट गाड़ी में आए थे

सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बहाने आए दो लड़कों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों सेल्समैन से 34 हजार 500 रुपए लूटकर फरार हो गए। सीकर के नेछवा थाना इलाके के जाजोद गांव निवासी असलम खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलूना में उनका पेट्रोल पंप है, जहां पर नए मॉडल की स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी आई थी। गाड़ी के पीछे के कांच पर भंवरिया सफेद रंग से लिखा हुआ था। नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ था।
पेट्रोल पंप पर आते ही गाड़ी वाले ने कहा- इसमें 2 हजार रुपए का पेट्रोल डाल दो। ऐसे में पंप ऑपरेटर ने पेट्रोल डाला और फिर पेमेंट के लिए कहा। इस बीच गाड़ी से दो लड़के उतरे। इनमें से एक ने ध्यान भटकाने के लिए गाली-गलौज करना शुरू किया। दूसरे लड़के ने ऑपरेटर के हाथ से 34500 रुपए छीन लिए। उसके बाद दोनों लड़के गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। दोनों ने सालासर की तरफ से पंप में एंट्री की थी। फिलहाल अब नेछवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।