सिंघाना पंचायत समिति के बीडीओ निलंबित, एईएन कनवा को चार्ज
सिंघाना पंचायत समिति के बीडीओ निलंबित, एईएन कनवा को चार्ज
सिंघाना : पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव ने सिंघाना पंचायत समिति के बीडीओ दारासिंह को निलंबित किया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय जयपुर रखा गया है।
ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने बताया कि इसी माह बीडीओ दारा सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर गालियां दी थी, जिसके बाद एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ग्रामसेवकों ने बीडीओ पर धमकाने और दबाव बनाकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर नौ मई को सीईओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। सीईओ रणजीत गोदारा ने आदेश जारी कर पंस कार्यरत सहायक अभियंता लालचंद कनवा को कार्यवाहक बीडीओं का चार्ज सौंपा है।