डीईओ मनोज ढाका निलंबित
डीईओ मनोज ढाका निलंबित
झुंझुनूं : जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मनोज कुमार ढाका को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने उनके निलंबन आदेश जारी किए हैं। आदेश में निलंबन का कारण ढाका के खिलाफ चल रही अनुशासनात्मक जांच को प्रक्रियाधीन होना बताया गया है। निलंबन अवधि के दौरान मनोज ढाका का मुख्यालय निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर किया गया है।