[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी के न्यू मार्केट से दो बाईक सवारों ने ग्यारह साल के बच्चें का किया अपहरण, रेलवे लाईन के पास मारपीट कर व मौबाईल छिन्न कर ले गए, परिजन दहशत के माहौल में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी के न्यू मार्केट से दो बाईक सवारों ने ग्यारह साल के बच्चें का किया अपहरण, रेलवे लाईन के पास मारपीट कर व मौबाईल छिन्न कर ले गए, परिजन दहशत के माहौल में

केसीसी के न्यू मार्केट से दो बाईक सवारों ने ग्यारह साल के बच्चें का किया अपहरण, रेलवे लाईन के पास मारपीट कर व मौबाईल छिन्न कर ले गए, परिजन दहशत के माहौल में

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशीप के न्यू मार्केट के पास रविवार देर शाम को एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने ग्यारह साल के बच्चे को रास्ता पुछने के बहाने मोटर साईकिल पर अपहर कर ले गए। मोटर साईकिल युवकों ने बच्चे को राजीव कॉलोनी के पास रेलवे लाईन पर मारपीट कर छोड़ गए जाते समय मोबाईल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद परिवार दहशत के माहौल में है। छात्र के पिता अशोक कुमार ने बताया कि उसका लड़का धीरज (11) केवी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता है, रविवार शाम करीब आठ बजे न्यू मार्केट से मोबाईल लेकर सामान लेने गया था, करीब आठ बज कर चालिस मिनट पर धीरज ने दादा श्योदान को फोन करके कहा कि उसे दो लड़के न्यू मार्केट से जबरदस्ती मुहं बांध कर के मोटर साईकिल पर बैठा कर गंदे नाले के पास लेकर आ गए, जल्दी से मुझे आकर ले जाओ।

फोन के बाद अशोक बेटे को लेने पहुंचा तो धीरज घबराया हुआ था और उसने कहा कि दो लड़के मोटरसाईकिल पर आए और उन्होंने सिंघाना का रास्ता पुछने के लिए रोका, जैसे ही उनके पास पहुंचा तो मुहं दबा कर मोटर साईकिल पर बैठा कर गंदे नाले के पास ले जाकर मारपीट की और धमकी दी की तेरे हाथ की नस काट देंगे और किडनी बैच देंगे, उन्होंने छोड़ दिया, कुछ देर बाद फिर से वह आएं और मोबाईल छिन्न कर फरार हो गए। अशोक के पिता श्योदान ने बताया कि इस संबंध में थाने में भी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पुरा परिवार दहशत में है। बच्चें के अपहर की सूचना पर टाउनशीप वासियों में काफी आक्रोश है, टाउनशिप वासियों ने बताया कि बच्चें का अपहरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

Related Articles