[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ नवनिर्मित भव्य भवन का हुआ उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ नवनिर्मित भव्य भवन का हुआ उद्घाटन

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ नवनिर्मित भव्य भवन का हुआ उद्घाटन

नीमकाथाना : नीमकाथाना क्षेत्र में स्थित विद्यालय के नव निर्मित भव्य भवन के उद्घाटन के साथ वार्षिकोत्सव धूमधाम से व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झाबर सिंह खर्रा मंत्री राजस्थान सरकार, खंडेला विधायक सुभाष मील, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भामू, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, उपस्थित रहे।

गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमेन संपत बेनीवाल, सचिव डॉ ललित अग्रवाल, निदेशक के.सत्येंद्र, प्रधानाचार्य डॉ पी.के. भाटी, विद्यालय प्रशासक अजय धायल, संरक्षक बाबूलाल यादव आदि ने अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, नाटक, कविता और गायन की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पी. के. भाटी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा, मंत्री राजस्थान सरकार व खंडेला विधायक सुभाष मील ने अपने संबोधन में छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया।

गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमेन संपत बेनीवाल ने जन समूह को बताया कि गुढ़ा एजुकेशन हब शिक्षा क्षेत्र में उन्नति के शिखर की और बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नीम का थाना क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को अब बड़े शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं है और जो स्वप्न विद्यार्थियों के अभिभावकों ने देखा है उसे यह विद्यालय साकार करेगा। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया।

देखे तशवीरे : 

 

Related Articles