[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी पुलिस ने गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में काम में ली गई गाड़ी की जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी पुलिस ने गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में काम में ली गई गाड़ी की जब्त

खेतड़ी पुलिस ने गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में काम में ली गई गाड़ी की जब्त

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने देर शाम को गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या के प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई गाड़ी भी जब्त की है। थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया कि रंवा निवासी ठाकुर सिंह पुत्र लादूराम गुर्जर रिपोर्ट दी कि 19 मार्च को उसका पोता जितेंद्र कुमार उर्फ धोलाराम पुत्र मुकेश कुमार खेत की निगरानी कर रहा था, तब बाबा भरतरी मंदिर के पास नरहरि पुत्र ओमपाल निवासी रंवा अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर आया तथा उसके पोते को जान से मारने की नीयत से बोलेरो की टक्कर मारी, जिस कारण उसके पोते के गंभीर चोटे आई, जिसका इलाज सिंघाना में चल रहा है। इस दौरान आरोपी उसे मरा हुआ छोड़कर भाग गया। हत्या के प्रयास के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के लिए गोपाल लाल थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा तकनीकी मदद से आसूचना का संकलन किया जाकर तलाश की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि वांछित आरोपी नरहरि उर्फ गोलिया गुर्जर ग्राम रवां में है जो कि हरियाणा की तरफ भागने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरहरि उर्फ गोलिया गुर्जर के रवां स्थित ठिकाने पर दबिश देकर दस्तयाब किया गया। आरोपी को बाद पुछताछ प्रकरण में गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान टीम में थानाधिकारी गोपाल लाल, एएसआई कैलाश कुमार, एचसी राजवीर सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, जयप्रकाश आदि शामिल थे।

Related Articles