[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में तपीपल्या में हादसा:खेत में बने टैंक में गिरा युवक, मौत; परिजनों ने निकाला बाहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

रींगस में तपीपल्या में हादसा:खेत में बने टैंक में गिरा युवक, मौत; परिजनों ने निकाला बाहर

रींगस में तपीपल्या में हादसा:खेत में बने टैंक में गिरा युवक, मौत; परिजनों ने निकाला बाहर

रींगस : रींगस के तपीपल्या गांव में खेत में काम करने के दौरान युवक की मौत हो गई। राजेश कुमार बाजिया (23) का पैर फिसल गया। वह पानी से भरे फार्म टैंक में गिर गया। पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नागर मल सैनी के अनुसार, राजेश टैंक में गिरने के बाद बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला और राजकीय उप जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चाचा फूलचंद जाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि टैंक करीब 40 फीट लंबा और 20 फीट गहरा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक राजेश अपने पिता सोनाराम बाजिया का बेटा था।

Related Articles