परिवार पर जानलेवा हमला:6 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-कुल्हाड़ियों से किया हमला, बुजुर्ग दंपति घायल
परिवार पर जानलेवा हमला:6 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-कुल्हाड़ियों से किया हमला, बुजुर्ग दंपति घायल

चूरू : चूरू जिले के सिधमुख थाना क्षेत्र में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। कृष्ण कुमार के परिवार पर 6 लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठियों और कुल्हाड़ियों से हमला किया। इस हमले में कृष्ण कुमार के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने घर की दीवारों को भी नुकसान पहुंचाया और घर का सामान तोड़ दिया।
पीड़ित कृष्ण कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अंकित, उसके पिता दलीप, विक्रम, लीलावती, अनिल फौजी और सुनिता ने हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।