[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बोलरो की टक्कर से बाइक सवार घायल:लोगों ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया; बिजली पोल भी टूटा, दो घंटे तक बंद रही बिजली सप्लाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बोलरो की टक्कर से बाइक सवार घायल:लोगों ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया; बिजली पोल भी टूटा, दो घंटे तक बंद रही बिजली सप्लाई

बोलरो की टक्कर से बाइक सवार घायल:लोगों ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया; बिजली पोल भी टूटा, दो घंटे तक बंद रही बिजली सप्लाई

झुंझुनूं : उदयपुरवाटी की ओर से तेज गति से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। यह घटना टोडी गांव में स्थित पावर हाउस के पास शाम 4 बजकर 38 मिनट पर हुई। हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जैसे ही उसने बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की, गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक बिजली पोल से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

टक्कर के बाद गिरा बिजली पोल, बिजली सप्लाई ठप्प

वहीं टक्कर के कारण बिजली का पोल गिर जाने से करीब दो घंटे तक पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। जैसे ही शिकायत दर्ज होगी, आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अक्सर तेज गति से वाहन चलते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बोलेरो चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।

Related Articles