रंगदारी मामले में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:होटल व्यवसाई से मारपीट कर चेन और नकदी लूटने का था आरोपी
रंगदारी मामले में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:होटल व्यवसाई से मारपीट कर चेन और नकदी लूटने का था आरोपी

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर पुलिस ने होटल व्यवसाई से रंगदारी और लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सचिन छावडी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
थानाधिकारी विजय कुमार के अनुसार, 8 दिसंबर को एक होटल व्यवसाई अपने दोस्त की शादी से बोलेरो में सिंघाना जा रहा था। ढाणी भरगडान में स्कॉर्पियो से आए धर्मा गुर्जर, रॉकी गुर्जर, सचिन छावडी और तीन अन्य लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने पीड़ित से 50 हजार रुपए की मांग की।
पीड़ित के मना करने पर आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डाला और सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित के गले की सोने की चेन और 7,280 रुपए भी छीन लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीमें गठित कीं। गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में दबिश देकर फरार चल रहे आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सचिन छावडी को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एएसआई विजय सिंह, कांस्टेबल मनीष और अमरचंद की टीम शामिल थी।