होली पर मंदिर के सामने हुई दो पक्षों मे मारपीट:दर्जनभर लोगों ने पुजारी समेत 7 को किया घायल, 2 की हालत गंभीर
होली पर मंदिर के सामने हुई दो पक्षों मे मारपीट:दर्जनभर लोगों ने पुजारी समेत 7 को किया घायल, 2 की हालत गंभीर

रींगस : रींगस में होली के दिन शुक्रवार को मुरली मनोहर मंदिर के सामने हिंसक घटना सामने आई। एक कैंपर और पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने सरिया और पाइप से हमला कर दिया।
हमले में मंदिर के पुजारी परिवार सहित सात लोग घायल हुए। घायलों में अजय कुमार छीपा, गोपाल गुमानजीका, सुनिता देवी, शंकरलाल, मुरारीलाल, भवानी शंकर और रवि शामिल हैं। इनमें से अजय छीपा और सुनिता देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
मंदिर के पुजारी विजय कुमार ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना का सरा चेंज हो रहा था। हमलावरों ने पहले अजय छीपा पर हमला किया। जब पुजारी बचाव के लिए आगे आए तो उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान अपने घर के सामने खड़ी सुनिता पर कैंपर चढ़ा दिया गया।
इससे पहले मुर्दा और बारात यात्रा के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी।