[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

AGTF ने जयपुर में पकड़ा झुंझुनूं का ईनामी बदमाश:झुंझुनूं में लूट और मारपीट के मामले में था 25हजार का ईनामी,मानसरोवर में काट रहा था फरारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

AGTF ने जयपुर में पकड़ा झुंझुनूं का ईनामी बदमाश:झुंझुनूं में लूट और मारपीट के मामले में था 25हजार का ईनामी,मानसरोवर में काट रहा था फरारी

AGTF ने जयपुर में पकड़ा झुंझुनूं का ईनामी बदमाश:झुंझुनूं में लूट और मारपीट के मामले में था 25हजार का ईनामी,मानसरोवर में काट रहा था फरारी

जयपुर : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आज दो साल से फरार चल रहा 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी अमन सिंह जाट(27) पुत्र विजय सिंह निवासी पिलानी के दुदी गांव का रहने वाला है। आरोपी जयपुर के मानसरोवर इलाके में छुपकर फरारी काट रहा था। जिस की गिरफ्तारी पर झुंन्झनूं एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव एवं एडिशनल एसपी सिद्वांत शर्मा पीएचक्यू से गैंगस्टर, वांछित बदमाशों एवं संगठित गिरोह के सदस्यों के बारे में सूचना लेते रहते हैं। सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेन्द्र सिंह,कमल सिंह, मोहन लाल,कांस्टेबल नरेश कुमार,रतिराम ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया।

टीम के सदस्य एएसआई शंकर दयाल शर्मा व हैड कांस्टेबल कमल सिंह को पता चला कि झुंन्झुनूं के थाना पिलानी में वर्ष 2023 के मारपीट व लूट के प्रकरण का 25 हजार का ईनामी अमन जाट जयपुर के शिप्रा पथ थाना ईलाके फरारी काट रहा है। इस पर टीम ने सूचना को विकसित कर लगातार आरोपी का पीछा करती रही। काफी मशक्कत के बाद आरोपी अमन को जयपुर के शिप्रा पथ थाना ईलाके से डिटेन कर थाना पिलानी पुलिस की टीम को सुपुर्द किया। आरोपी के खिलाफ मारपीट, जमीनी विवाद, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के जयपुर, झुंझुनू, चूरू एवं हरियाणा के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन रिपोर्ट दर्ज हैं।

Related Articles