नीमकाथाना में DYFI की बैठक:पटवारी भर्ती आरक्षण और बेरोजगारी भत्त को लेकर करेंगे विरोध, हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा
नीमकाथाना में DYFI की बैठक:पटवारी भर्ती आरक्षण और बेरोजगारी भत्त को लेकर करेंगे विरोध, हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा

नीमकाथाना : भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) की जिला कमेटी नीमकाथाना ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर वर्मा की अध्यक्षता में सोनी भवन में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत शहीदों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर की गई। जिला महासचिव एड.गोपाल सैनी ने बताया कि 8-9 फरवरी को हुए राज्य सम्मेलन में नीमकाथाना से 22 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
संगठन ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कई कार्यक्रमों की घोषणा की है। 19 जुलाई को दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में कन्वेंशन होगा। इसमें राजस्थान से 50 प्रतिनिधि शामिल होंगे। 11 सितंबर को जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में राज्य से 500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। पटवारी भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर 6 मार्च को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 11 मार्च को जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना होगा।
संगठन 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर ड्रग्स के खिलाफ मैराथन का आयोजन करेगा। नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली के लिए 7 मार्च से हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा। 1 मई से 30 जून तक चलने वाले सदस्यता अभियान में 5000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।