डाबला का व्यापारी एक मार्च से लापता:नीमकाथाना विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, टीम गठित करने की मांग
डाबला का व्यापारी एक मार्च से लापता:नीमकाथाना विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, टीम गठित करने की मांग

पाटन : डाबला के फर्नीचर व्यापारी सुनील जांगड़ि एक मार्च से लापता है। व्यापारी ने आखिरी बार रात 9:58 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। उन्होंने होटल में रुकने की जानकारी दी थी। उसके बाद से व्यापारी का मोबाइल स्विच ऑफ है। पुलिस जांच में पता चला कि उनका मोबाइल आखिरी बार जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में लोकेट हुआ था। परिजनों ने डाबला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बुधवार को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव के दौरान गुमशुदा व्यापारी की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित करने की मांग की। परिजनों ने जयपुर के अस्पतालों में तलाश की। होटलों और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन सुनील की कार का कहीं पता नहीं चला। चार दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
मंगलवार को परिजनों के साथ डाबला के व्यापारियों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डाबला बाजार को बंद कर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।