[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्याम मंदिर में दर्शन के लिए रास्ते खोलने की मांग:रींगस के 400 साल पुराने मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

श्याम मंदिर में दर्शन के लिए रास्ते खोलने की मांग:रींगस के 400 साल पुराने मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्याम मंदिर में दर्शन के लिए रास्ते खोलने की मांग:रींगस के 400 साल पुराने मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रींगस : रींगस के नगर विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर प्राचीन श्याम मंदिर तक पहुंचने के रास्ते खोलने की मांग की। परिषद के अनुसार यह मंदिर 400 वर्ष से भी अधिक पुराना है। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 और रेलवे मार्ग से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन पालिका क्षेत्र में चारों तरफ से रास्ते बंद होने के कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां बाबा श्याम के ध्वज पूजन के बाद खाटूश्यामजी की पदयात्रा शुरू होती है। इसी महत्व को देखते हुए बंद किए गए रास्तों को खोलने की मांग की गई है। उपखंड अधिकारी ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भैंरूजी मोड़ के पास स्थित रघु पैलेस होटल से मंदिर तक वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था की गई है। धायल अस्पताल के सामने मंदिर कमेटी द्वारा नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा दी गई है। ज्ञापन देने वालों में रामावतार कुमावत, एडवोकेट आत्माराम बाहेती, पंकज गर्ग, नरेश वाधवानी, निरंजन बधालका, महेंद्र वैध और गिरधारी लाल प्रहलाद का सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles