[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस का किया घेराव:15 दिन में एक बार पानी सप्लाई से परेशान, विरोध-प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस का किया घेराव:15 दिन में एक बार पानी सप्लाई से परेशान, विरोध-प्रदर्शन किया

सीकर में महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस का किया घेराव:15 दिन में एक बार पानी सप्लाई से परेशान, विरोध-प्रदर्शन किया

सीकर : पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने खंडेला जलदाय विभाग के ऑफिस का घेराव किया। महिलाओं ने जलदाय विभाग के ऑफिस के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि खंडेला के ग्रामीण इलाकों में 15 दिन से एक बार पानी आता है, जिससे ग्रामीण परेशान है।

जलदाय विभाग के ऑफिस के बाहर मौजूद महिलाएं।
जलदाय विभाग के ऑफिस के बाहर मौजूद महिलाएं।

एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया- खंडेला की ग्राम पंचायत दायरा के वार्ड नंबर-1, ग्राम पंचायत मेहरों की ढाणी के वार्ड नंबर-2 और नगर पालिका खंडेला के वार्ड नंबर-8 रामनगर में पीने के पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। जलदाय विभाग ने पानी की सप्लाई 15 से 20 दिन में एक बार की जाती है और बहुत ही कम मात्रा में पानी दिया जाता है। पीने के पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

महिलाओं ने वार्ड नंबर-4 शिव कॉलोनी रॉयल रोड, घटेश्वर ,मेहरू की ढाणी में जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर ले जाकर वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया गया, जिसके बाद सहायक अभियंता मनीष पांडेया ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एडवोकेट राजेंद्र सिंह शेखावत, सांवरमल वर्मा, मनी देवी, शरबती देवी, चूकी देवी, मैना देवी, कोयली देवी, मंजू देवी, आशा देवी, ममता देवी, जीवनी देवी आदि कई महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles