[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेंहाडा में 27 वीं विशाल फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेंहाडा में 27 वीं विशाल फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मेंहाडा में 27 वीं विशाल फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला  : शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर युवा मंडल मेंहाडा गुर्जरवास के सौजन्य से 4 फरवरी को 27 वीं विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल के सुपुत्र आदित्य धर्मपाल गुर्जर थे समारोह कि अध्यक्षता मेहाडा थाना प्रभारी भजना राम ने की विशिष्ट अतिथि भाजपा मेंहाडा मंडल अध्यक्ष प्रभु राजोता थे।

सर्वप्रथम शहिद कमलेश सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद आये हुये अतिथियों का सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही हैं विजेता टीम को 81 हजार रुपए नगद उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर 1600 मीटर 400 मीटर व 100 मीटर की पुरुष दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन मैच नांगलिया गुर्जर वास वर्सेस मेंहाड़ा गुर्जर वास के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी शूट लगे तथा नांगलिया गुर्जर वास विजेता रहा, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलों से आपसी भाईचारा की भावना पैदा होती है तथा खेल में कभी भी वैमनस्यता नहीं दिखानी चाहिए। कार्यक्रम को थानाधिकारी भजना राम व मेहाडा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु राजोता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील दायमा सुरेंद्र दायमा विक्रम दायमा सतीश मोहित योगेश संकेत छोटेलाल सुवा राम विजय गुरदयाल राहुल विजय राहुल गुर्जर अवकाश NIC कोच प्रकाश अवाना कोच विक्रम दायमा पी टी आई सहित नवयुवक मंडल के सभी सदस्य व अनेक ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles