चिड़ावा में मनाया देवनारायण जी महाराज का 1113वां जन्मोत्सव:गुर्जर समाज ने निकाली कलश यात्रा, मंदिर को फूलों से सजाया
चिड़ावा में मनाया देवनारायण जी महाराज का 1113वां जन्मोत्सव:गुर्जर समाज ने निकाली कलश यात्रा, मंदिर को फूलों से सजाया
चिड़ावा : चिड़ावा में भगवान श्री देवनारायण जी महाराज का 1113वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री धर यूनिवर्सिटी के पीछे वार्ड नंबर 32 स्थित प्राचीन देवनारायण मंदिर में आयोजित इस समारोह में गुर्जर समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर प्रांगण को फूलों से सुंदर तरीके से सजाया गया। जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। धार्मिक परंपरा के अनुसार, भगवान देवनारायण जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष माघ महीने की सप्तमी (माई साते) को मनाया जाता है। राजेंद्र कुमार धाभाई ने बताया कि भगवान देवनारायण जी का आशीर्वाद पाने वाले भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेता है, वह निहाल हो जाता है। इस पावन अवसर पर मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा और धार्मिक आयोजन संपन्न हुए।