9 फरवरी को श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में होगा भव्य जागरण
10 फरवरी को विशाल कलश यात्रा व भंडारे का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
बबाई : खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत बबाई की ढाणी धाबावाली में 9,10 फरवरी को श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिनको लेकर के समाजसेवी भामाशाह महावीर प्रसाद सेठ अपने टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लग रहे हैं। समाजसेवी भामाशाह महावीर प्रसाद सेठजी ले बताया कि हर वर्ष की भांति इसबार भी ढाणी धाबावाली में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में 9 फरवरी को भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजन साजन एंड पार्टी रेवाड़ी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तथा 10 फरवरी को भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं वह पुरुष शामिल होंगे। कलश यात्रा में शिव वह पार्वती की विशेष झांकी निकाली जाएगी। लगभग तीन किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिनको लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। कलश यात्रा गणेश मंदिर सरकारी हस्पताल के पास से शुरू होकर बबाई के बाजार से होते हुए ढाणी धाबावाली वार्ड नंबर 19 में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचेगी।। वहां सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी रखी गई है।