[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरएएस-प्री परीक्षा 2024: सुचारू संचालन हेतु उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं शरद चौधरी आईपीएस की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरएएस-प्री परीक्षा 2024: सुचारू संचालन हेतु उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं शरद चौधरी आईपीएस की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

आरएएस-प्री परीक्षा 2024: सुचारू संचालन हेतु उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं शरद चौधरी आईपीएस की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले में आगामी माह फरवरी में होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस-प्री) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के सफल, पारदर्शी एवं सुचारू संचालन हेतु उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं, श्री शरद चौधरी, आईपीएस की अध्यक्षता में सभागार रिजर्व पुलिस लाईन झुंझुनूं में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आरएएस-प्री परीक्षा के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में परीक्षा सुरक्षा, केंद्रों पर विशेष निगरानी, साइबर सेल की सक्रियता, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी तथा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर एवं बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा नकल-विरोधी सख्त कदम उठाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों की पूर्व निरीक्षण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

उप महानिरीक्षक पुलिस ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ठोस रणनीति बनाई जाए तथा परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को नये कानून की पूर्ण पालना करने व जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सिकाऊ, क्यूआईडीटी एवं वृताधिकारी व थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles