झुंझुनूं प्रगति संघ झुंझुनूं करेगा शहर के विकास की बात, 11 लोगों की कमेटी गठित
झुंझुनूं प्रगति संघ झुंझुनूं करेगा शहर के विकास की बात, 11 लोगों की कमेटी गठित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : शहर के विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए झुंझुनूं प्रगति संघ का गठन किया गया है। संघ की पहली बैठक बुधवार को आदर्श बाल निकेतन स्कूल में शहर के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में हुई। जिसकी अध्यक्षता ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला ने की। बैठक में प्रमोद खंडेलिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, संजय टीबड़ेवाल, नेमी अग्रवाल, संपत चुड़ैलेवाला, प्रदीप पाटोदिया, राजेश ढेढिया, योगेश खंडेलिया, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, आनंद टीबड़ा, विपिन कुमार राणासरिया, परमेश्वर हलवाई, हरीश तुलस्यान, नितेश मोरवाल, रूपेश तुलस्यान, राकेश टीबड़ा, राजेंद्र जोशी, दिलीप हंसासरिया, सीए पवन केडिया, नरेंद्र व्यास, किशनलाल जांगिड़, शिवचरण हलवाई सहित अन्य जन उपस्थित थे।
विदित है कि गत कुछ माह पूर्व झुंझुनूं एकेडमी परिसर में आयोजित सार्थक संवाद के दौरान झुंझुनूं प्रगति संघ झुंझुनू के गठन का विचार आया था। जिस पर सकारात्मक रूप से इसके गठन के लिए यह सभा का आयोजन किया गया है। डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि उपरोक्त सार्थक संवाद के पश्चात उन्हीं के यहां महिलाओं का भी सार्थक संवाद आयोजित किया गया था। जिसमें भी झुंझुनूं के विकास के लिए झुंझुनू प्रगति संघ झुंझुनूं के गठन का विचार महिलाओं का रहा।
सभा में आवश्यक रूप से झुंझुनूं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई। जिसमें झुंझुनूं में बड़ी इंडस्ट्रीज लेकर आना, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ लेकर कार्य लेना, रेलवे का माल गोदाम नहीं है उसे लेकर आना, झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाना, नई रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू हो, मुंबई सूरत स्टॉपेज करवाना, महिलाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, बड़े कार्यक्रमों का आयोजन जिससे फैलोशिप हो सके, वर्तमान में नगर परिषद में बन रहे ऑडिटोरियम को शुरू करवाना, रेलवे ओवरब्रिज बनवाना, एरोड्रम की स्थापना हो, झुंझुनूं से युवाओं का पलायन रोकना, उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज लेकर आना, आधारभूत व्यवस्थाओं में सुधार तथा झुंझुनूं में यूआईटी शुरू करवाना इत्यादि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया कि संस्था के इस प्रकार के उद्देश्य होने चाहिए।
झुंझुनूं प्रगति संघ झुंझुनूं की सदस्यता शुल्क 5100 रूपए निर्धारित की गई तथा डॉ. दिलीप मोदी, डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, राजेश ढेढिया, प्रदीप पाटोदिया, ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, सीए पवन केडिया, नेमी अग्रवाल, नरेंद्र व्यास, योगेश खंडेलिया एवं राजेंद्र जोशी सहित 11 व्यक्तियों की एक कमेटी का गठन किया गया। संघ की बैठक आगामी 23 फरवरी सुबह 11 मुनि आश्रम गेस्ट हाउस में सभा संपन्न होगी। बैठक से पूर्व विभिन्न प्रकार की जानकारी संगठन के उद्देश्यों एवं इसके पंजीयन इत्यादि के बारे में कमेटी कार्य करेगी। इस संस्था के समान विचारधारा के झुंझुनूं में रहने वाले सभी व्यक्ति गैर राजनीतिक उद्देश्य के साथ महिला पुरुष एवं युवा बिना किसी आर्थिक भेदभाव के सदस्य बन सकते हैं। जिन्हें बनाने के लिए कन्वीनर राजेश ढेढिया एवं राजेंद्र जोशी को नियुक्त किया गया।