झुंझुनूं जिले के शहीद हुये सैनिकों की रियल कहानी पर बना म्यूजिक विडियो ‘‘रहमत सा आया‘‘ रिलिज
झुंझुनूं जिले के शहीद की रियल कहानी पर बना ये म्यूजिक विडियो, जिले के शहीद बेटों को ये गाना डैडिकेट किया हैं, - ऐक्टर सलीम दिवान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में जन्में ऐक्टर सलीम दिवान इन दिनों लगातार अपने न्यू प्रोजेक्ट्स की लॉचिंग में व्यस्त है। हाल ही में उनका न्यू म्यूजिक विडियो ‘‘रहमत सा आया‘‘ रिलिज हुआ हैं, जो कि झुंझुनूं के ही लाल शहीद विनोद कुमार कड़वासरा, शहीद मेजर एम.एच.खान की रियल कहानी पर आधारित है।
इस म्यूजिक विडियों में झुंझुनूं जिले के लाड़ले अभिनेता सलीम दिवान और ऐक्ट्रेस मनमीत कौर ने अभिनय किया है। सलीम दिवान अपने न्यू प्रोजेक्ट्स को लगातार रिलिज कर रहे है। इस गाने में जिले के शहीद हुये शूर वीरों की कहानी पर बनाये गये विडियो को झुंझुनूं में ही शूट किया गया हैं, जिसका पूरा शूट मंडावा और अलसीसर में किया गया है।
सलीम दिवान कहते हैं, कि हमारी माटी के वीरों ने देश के खातिर अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, जिन पर ये गाना बनाया गया हैं, ये पूरी तरह से देश के वीर सपूतों को समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गाने में एक सैनिक के प्यार और इमोशनंस को दिखाया गया है। खास बात ये हैं, कि इस गाने की शूटिंग के लिये पहले कई लोकेशन फाइंड आउट कि जिसमें मध्य प्रदेश, उतराखंड उसके बाद डायरेक्टर को मंडावा दिखाया गया, जहां पर इस गाने को शूट किया गया है।
मुझे बड़ा अपनत्व महशूश होता हैं, जब अपने ही लोगों के बीच मेरा कुछ प्रोजेक्ट्स बनकर लोगों के बीच में आता है। उन्होंने अपने सभी फैंस को घन्यवाद दिया हैं, कि लोगों का प्यार लगातार मिल रहा हैं, बॉलीवुड में राहे आसानी नहीं होती हैं, बहुत से प्रोजेक्ट्स आते हैं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा काम करना तब अच्छा लगता हैं, जब अपनों की रियल कहानी को पूरे देश के सामने लाया जायें।
सलीम दिवान इन दिनों रहमत सा आया म्यूजिक विडियों को लेकर प्रमोशन में लगे हुये हैं। इससे पहले भी इनका गाना तुम सुनो तो सही, फिल्म आलिया बासु गायब हैं, में भी लोगों ने काफी सराहा था, जिसको लेकर इन्होंने पूरे देशभर में सुर्खियां बटोरी थी।