[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर LPG ब्लास्ट के मृतकों में सीकर राजपुरा का मजदूर भी शामिल: परिवार में इकलौता कमाने वाला था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जयपुर LPG ब्लास्ट के मृतकों में सीकर राजपुरा का मजदूर भी शामिल: परिवार में इकलौता कमाने वाला था

जयपुर LPG ब्लास्ट के मृतकों में सीकर राजपुरा का मजदूर भी शामिल: परिवार में इकलौता कमाने वाला था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में अब तक कुल 14 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना के मृतकों में सीकर के पलसाना इलाके के राजपुरा गांव का रहने वाला हरलाल(27) पुत्र नानूराम भी शामिल था। जो टाइल्स लगाने की मजदूरी करता था।

मृतक के छोटे भाई जगमाल ने बताया कि हरलाल पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। शुक्रवार सुबह हुए ब्लास्ट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल में 11 से 11:30 के बीच उनकी मौत हो गई। हरलाल जयपुर में रहकर ही टाइल्स लगाने की मजदूरी का काम करता था। वह इकलौता परिवार में कमाने वाला था। वह घटना के वक्त कहां जा रहा था इस बारे में भी परिवार को मालूम नहीं है। हालांकि जयपुर में पता चला कि आग लगने के बाद हरलाल ने जिस वाहन में वह सवार था उससे कूदने की कोशिश भी की थी |

Related Articles