जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लॉयन्स क्लब, झुंझुनूं एवं शैल्बी मल्टीस्पेसिलीटी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व. चौथमल पाटोदिया की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री डूंगरमल पाटोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन 22 दिसम्बर रविवार को श्री मुनि आश्रम गेस्ट हाउस, खेमीसती रोड़, झुंझुनूं में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत एवं सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता ने बताया कि शिविर में सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. धीरज दुबे वरिष्ठ जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंशुल पाटोदिया हृदय रोग विशेषज्ञ,u डॉ. नरेश जांगिड़ वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. पंकज गुलाटी वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुराग सिहाग वरिष्ठ मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, डॉ. मधुसूदन पाटोदिया वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन डॉक्टर जितेंद्र शिविर में आए हुए रोगियों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क प्रदान करेंगे।
शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन संयोजक लायन महिपाल सिंह, डॉक्टर देवेंद्र शेखावत एवं मुबारिक अली पठान के संयोजकतत्व में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास एवं पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि शिविर में आवश्यकता अनुसार रोगियों की निःशुल्क जाँच की जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी.एवं बी.एम.डी. (हड्डियों में कैल्शियम की जाँच) है। उन्होंने मरीजों से अनुरोध किया है कि अपने साथ पुरानी मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे अवश्य लाएं।
कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक करवाने के लिए दानदाता परिवार केj जुगल किशोर पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया, अंकित पाटोदिया सहित क्लब के अन्य सदस्य प्रयासरत है। विदित है कि शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर कैंसर एवं हृदय सम्बन्धित ईलाज के लिए चिरंजीवी योजना एवं आर.जी.एच.एस. द्वारा अधिकृत है।