[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर हादसे के बाद सीकर-रींगस के बीच 2 अवैध कट बंद किये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जयपुर हादसे के बाद सीकर-रींगस के बीच 2 अवैध कट बंद किये

जयपुर हादसे के बाद सीकर-रींगस के बीच 2 अवैध कट बंद किये

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर में सीकर-जयपुर हाईवे पर 2 अवैध कट बंद किए गए। सीकर से रींगस के बीच 4 जानलेवा अवैध कट है जिनमे से 2 को आज बंद किया गया है। आपको बता दें कि जयपुर में हाईवे पर अवैध कट की वजह से यह हादसा हुआ था। सीकर से जयपुर जाने वाले व्यस्त नेशनल हाईवे संख्या 52 पर सीकर से रींगस के बीच ही 4 अवैध कट है। जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हमेशा यहां हादसों की संभावना बनी रहती है। इनमें पहला अवैध कट नायरा रानोली इलाके में नायरा पेट्रोल पंप के सामने, दूसरा एचपी पेट्रोल पंप के सामने हैं। वहीं गोकुलपुरा में भी एचपी पेट्रोल पंप के सामने और रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अवैध कट बने हुए हैं। हाल ही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा जिला कलेक्टर को 11 दिसंबर को इन अवैध कट को बंद करने के संबंध में पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ था। अब जयपुर में हादसा होने के बाद आज इन अवैध कट को बंद करने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया। रोड सेफ्टी एक्सपर्ट RAS महावीर सिंह ने बताया कि आज इनमें से 2 अवैध कट को बंद भी कर दिया गया है। शेष दोनों कट को कल बंद कर दिया जाएगा।

Related Articles