खेतड़ी में एसडीएम ने लीजधारकों के साथ की बैठक:क्षतिग्रस्त सड़क पर नियमित पानी डाला जाएगा, गांव वालों ने आंदोलन की दी थी चेतावनी
खेतड़ी में एसडीएम ने लीजधारकों के साथ की बैठक:क्षतिग्रस्त सड़क पर नियमित पानी डाला जाएगा, गांव वालों ने आंदोलन की दी थी चेतावनी

खेतड़ी : खेतड़ी के लालगढ़ में टूटी सड़क पर ओवरलोड डंपरों के संचालक से उड़ने वाली धूल से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता से देखते हुए लीजधारकों को नियमित पानी के टैंकर सड़क पर डलवाने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले उपखंड कार्यालय में एसडीएम, लीजधारकों और ग्रामीणों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने लीजधारकों से सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने तक नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।
गांव वालों ने बताया कि लालगढ़ जाने वाली सड़क खनन क्षेत्र से डंपरों का संचालन होने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क से उड़ने वाली मिट्टी से आमजन, ग्रामीण और दुकानदार परेशान हैं। इसे लेकर पानी की छिड़काव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
गांव वालों ने बताया-समस्या को लेकर प्रशासन को काफी बार पहले भी अवगत करा चुके हैं। मगर स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है। पहले भी काफी बार चक्का जाम किया जा चुका है। उसके चलते पानी तो क्रेशन खान संचालक डलवा देते थे। मगर अब काफी समय से पानी नहीं डलवाया गया है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग, प्रशासनिक अधिकारी सड़क निर्माण को लेकर बेहतर कदम नहीं उठा रहे है।
उन्होंने बताया-लीजधारक डंपर ड्राइवरों से पानी का छिड़काव करने के नाम पर 150 रूपए की अलग से वसूली कर रहे हैं और सड़क पर पानी की बूंद तक नहीं डाली जा रही है। जिसको लेकर एसडीएम ने उनकी बात सुनकर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं मिट्टी धूल से बचाव के लिए क्रेशर लीज वालों को पानी डलवाने के लिए कहा गया। जिसमें आपस में हुई बैठक के दौरान लीजधारकों की ओर से रोजाना पानी सड़क पर छिड़काव करवाने की सहमति बनी है। जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से किया समस्या को लेकर किए जाने वाले सड़क जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया।
एसडीएम बंशीधर योगी ने बताया कि सड़क पर पानी डालने को लेकर लीजधारकों के सामने भी कुछ समस्याएं सामने आ रही है, जिसकी जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।