[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के रीको के श्रमिकों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप:250 मरीजों की जांच कर दी दवाएं, गठिया और जोड़ों के दर्द समेत कई बीमारियों का इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के रीको के श्रमिकों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप:250 मरीजों की जांच कर दी दवाएं, गठिया और जोड़ों के दर्द समेत कई बीमारियों का इलाज

रींगस के रीको के श्रमिकों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप:250 मरीजों की जांच कर दी दवाएं, गठिया और जोड़ों के दर्द समेत कई बीमारियों का इलाज

रींगस : रीको क्षेत्र परसरामपुरा सरगोठ स्थित एसकेएस इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भवन में गुरुवार को एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रीको क्षेत्र के श्रमिकों की सुविधाओं के आधार पर शाम चार से रात दस बजे तक 250 रोगियों की जांच करके निशुल्क दवाइयां दी गई।

रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सैना, प्रांतपाल डॉ. भंवर सिंह ताखर, झाबर गांधी बिजारणियां और ललित अग्रवाल ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

बीटीएस हॉस्पिटल रींगस की मेडिकल टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। टीम में डॉ. अखिल शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि शर्मा और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. भंवर सिंह ताखर शामिल थे। नर्सिंग स्टाफ में कैलाश भावरिया, संजू बावलियां, सचिन, संदीप गढ़वाल और आशा सामोता ने योगदान दिया।

शिविर संयोजक एचआर बिजारणियां और सह संयोजक सरदार मान के अनुसार, मरीजों को परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी दी गईं। चिकित्सकों ने गठिया, जोड़ों का दर्द, सूजन, अकड़न, बुखार, उल्टी, दस्त, डायबिटीज, बीपी, स्लिप डिस्क और रेयुमेटाइड अर्थराइटिस जैसी बीमारियों का इलाज किया।

कार्यक्रम में उद्योगपति प्रवीण गोयल, युवा जनसेवक मुकेश डीएम जांगिड़, श्रवण अग्रवाल, राहुल शर्मा, रोहिताश बिजारणियां, सुरेंद्र कुमावत और जितेंद्र कुमावत सहित हॉस्पिटल के पदाधिकारी और रीको के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles