सुजानगढ़ : विनायक महिला विकास समिति द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र सुजानगढ़ के तत्वाधान में सर्वोदय ज्ञान मंदिर शिक्षण संस्थान विद्यालय परिसर में बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सीईओ राजकुमार ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। ताकि बच्चे बाल विवाह की भेंट न चढ जाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार सेन ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। माता-पिता बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कभी भी कम उम्र में बच्चों को विवाह की बंधन में नहीं बांधे। कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक गिरधारी लाल प्रजापत अध्यापिका कोमल प्रजापत, अनीता राव, मंजू शर्मा, छवि मेघवाल व महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की परामर्शदाता खुशबू चौधरी एवं निर्मला देवी उपस्थिति रही।