शेखावाटी विवि में संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई
शेखावाटी विवि में संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई

सीकर : शेखावाटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। कुलपति ने मुख्य वक्ता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, झुंझुनूं, चूरू और सीकर के अध्यक्ष मनोज मील व विशिष्ट वक्ता जिला विधिक प्राधिकरण सेवा सीकर की सचिव शालिनी गोयल का स्वागत किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ने भारत के संविधान का महत्व बताया। मुख्य वक्ता मनोज मील ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भारतीय संविधान को समझाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नंबरों के पीछे भागने की बजाय स्किल व प्रतिभा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करो, सफलता अपने आप मिल जाएगी। विशिष्ट वक्ता शालिनी गोयल ने कहा कि भारतीय संविधान पर हमें गर्व है और ये आज भी प्रासंगिक है। विवि की रजिस्ट्रार श्वेता यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमिक डॉ. रविंद्र कटेवा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा डॉ. संजीव कुमार मौजूद रहे।
कॅरिअर अवेयरनेस प्रोग्राम आज : शेखावाटी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए कॅरिअर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। कॉमर्स का कोई भी स्टूडेंट इसमें फ्री रजिस्ट्रेशन करवा कर पार्टिसिपेट कर सकता है। आईसीएसआई के मेंबर गोविंद मिश्रा ने बताया कि वाणिज्य और प्रबंधन विषय में वर्तमान चुनौतियां एवं रोजगार के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन विवि के एकेडमिक भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को कॅरिअर विकल्प की जानकारी देना है। आईसीएसआई की मेंबर वंदना नाहरिया ने बताया कि आईसीएसआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम अग्रवाल एवं रीजनल काउंसिल के मेंबर राहुल शर्मा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। शिविर के लिए इच्छुक विद्यार्थी गूगल लिंक https://docs.google. com/forms/d/e/1FAIpQ LSdInxgHDd GUJ8IGLK3B nMj पर जाकर अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं। साथ ही शिविर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9079344389 पर संपर्क कर सकते हैं।