उदयपुरवाटी में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने की मांग:दुकानदारों से की जाएगी समझाइश, सामान बाहर मिलने पर होगा सीज
उदयपुरवाटी में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने की मांग:दुकानदारों से की जाएगी समझाइश, सामान बाहर मिलने पर होगा सीज

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए मंगलवार की शाम पुलिस थाने में नगर पालिका प्रशासन, व्यापार मंडल और नगर पालिका की बैठक हुई। बैठक में नई व्यवस्था कायम करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी राजेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। शहर में टोडीमुंडा बालाजी से पांच बत्ती और पुरानी मंडी से नई मंडी के रास्ते में अतिक्रमण पर सभी ने चिंता प्रकट की। बैठक में तय किया गया कि पालिका प्रशासन, पुलिस अधिकारी औक शहर के जन प्रतिनिधि एक बार शहर में भ्रमण करके व्यापारियों को मौखिक रूप से पाबंद करेंगे। दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने के लिए समझाइश करेंगे। इसके बाद भी जिन व्यापारियों का सामान दुकानों के बाहर रखा मिलेगा उसे तुरंत सीज किया जाएगा।
इस दौरान पार्षद राजेंद्र मारवाल ने प्रस्ताव रखा कि छोटे-छोटे बच्चे बाइक लेकर घूमते रहते हैं। ऐसे में परिजनों पर कार्रवाई की जाए। बैठक में हिमांशु खैराड़ी, विकास पंसारी, निजाम कुरैशी, बाबूलाल जांगिड़, राम वल्लभ खैराड़ी, शंभू खैराड़ी, सज्जन सैनी, श्यामसुंदर सोनी, अशोक शर्मा, भारत सैनी, राहुल कुमावत, अजीज कुरैशी आदि मौजूद थे।