परिसीमन की सीमा बढ़ाने के विरोध में दिया ज्ञापन
परिसीमन की सीमा बढ़ाने के विरोध में दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : नगरपरिषद सीमा के परिसीमन में ग्रामीण क्षेत्र के पैराफेरी को शामिल करने का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को कलेक्टर व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिए। प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम व नगर परिषद प्रशासक अजय कुमार आर्य व आयुक्त मुकेश कुमार को दिए ज्ञापन में नगरपरिषद क्षेत्र के परिसीमन में क्षेत्र को नहीं बढ़ाकर मौजूदा वार्डों में सही जनसंख्या व आबादी घनत्व ध्यान में रख सही विभाजन की मांग की गई।
मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने बताया कि अभी वार्डों में नगरपरिषद के विकास कार्य, सफाई, रोड लाइट, सड़क, नालियों समेत भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। ऐसे में क्षेत्रफल बढ़ने पर समस्या पैदा हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता बुधराम सैनी, प्रमोद खंडेलिया, विजय सैनी, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, पुरुषोत्तम सैनी शामिल थे।