दुकानदार की हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार:मंथली की डिमांड पर पेट्रोल डालकर लगाई थी दुकान में आग
दुकानदार की हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार:मंथली की डिमांड पर पेट्रोल डालकर लगाई थी दुकान में आग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाड़ा पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव में दुकान में आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुकानदार की हत्या के प्रयास में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले रणवीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसकी गांव में किराणा की दुकान है। जिस पर कृष्ण नाई और मनोज माली आए ओर अवैध रूप से सामान मांगकर मंथली देने की धमकी दी। जब उसने सामान देने और मंथली देने से मना किया तो दोनों ने पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। इस दौरान आरोपियों ने दुकानदार रणवीर को भी जलाने का प्रयास किया, जिससे वह झुलस गया। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलाकर राख हो गया।
घटना के दौरान शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। थाने में मामला दर्ज होने के बाद सीकर एसपी भूवन भूषण यादव ने एक विशेष टीम का गठन कर आग लगाने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि दुकान में आग लगाने के आरोपी मेंहाड़ा में छुपे हुए है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर मोड़ी निवासी मनोज, कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया।