गौ भक्त विजयपाल मलोवा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया आयोजन
वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने गोगाजी मंदिर में लगाया पेड़
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : शहर के डूमरा गांव में आज डूमरा पोस्ट ऑफिस के पास अग्रवाल सदन में एक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन समाजसेवी व गौभक्त विजयपाल मलोवा के जन्मदिन के अवसर पर किया गया। जिसमें झुंझुनूं के स्पार हॉस्पिटल एंड आई वी एफ सेंटर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता लाम्बा, चन्द्रशेखर रावल, पथरी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश बेनीवाल साथ ही हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर दुष्यंत सोनी ने नि:शुल्क सेवाएं दी। इस अवसर पर सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों के साथ-साथ सामान्य प्रकार की जांचे भी नि:शुल्क की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रामकुमार सैनी मुकुंदगढ़, अध्यक्षता गजानन्द सैनी पुर्व अध्यक्ष सैनी समाज संस्था नवलगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में सानिध्य गणेश चैतन्य महाराज व वृक्ष मित्र श्रवण जाखड़ का रहा। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर के साथ-साथ ही गोगाजी महाराज के मंदिर में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण में अधिक से अधिक योगदान देने का प्रण भी लिया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी रामकुमार सैनी ने जन्मदिन के अवसर पर चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर विजयपाल मलोवा को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी का भला होता है और आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। साथ ही इस अवसर पर गजानन्द सैनी पुर्व अध्यक्ष सैनी समाज संस्था ने अपने सम्बोधन में युवाओं से आवाह्न किया कि जन्मदिन को रचनात्मक और अनुकरणीय बनाया जाए तो इसका लाभ सबको मिलता है और ये सभी के लिए प्रेरणादायी रहते है। साथ ही विजयपाल मलोवा ने पधारें हुऐ सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिक व उपस्थित मरीजों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने मेहनत से कमाए पैसों को जन्मदिन की बुरी आदतों को बढ़ावा देने वाले पार्टियों में खर्च करने की बजाए सार्थक कार्यों में खर्च करना चाहिए जिससे समाज का भला हो युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले, ये संदेश देने के लिए आज ये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया है जिसका सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया वो इससे अभिभूत है और आगे भी दिनों दिन इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर गणेश चैतन्य महाराज ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा युवा वर्ग को चिकित्सा शिविर एवं समाज कल्याण के कार्यों में आगे आना चाहिए जन्मदिन जैसे अवसरों पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए जन सेवा, गौ माता की सेवा करना चाहिए अच्छे शिक्षा संदेश आने वाली पीढ़ी को देना चाहिए। गौ माता की मूर्ति भेंट करते हुए कहा हम सभी को गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने का संकल्प लेना चाहिए, वृक्ष मित्र श्रवण जाखड़ ने जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे,डॉक्टर सुनीता लाम्बा द्वारा स्त्री रोगों के चिकित्सा करते हुए कहा गया की लोगों में भ्रांति फैली है की स्त्री रोग ठीक नहीं होते जैसे पथरी रोग किडनी रोग , ऐसा नहीं है अगर आप डॉक्टर के पास परामर्श लेते हैं तो यह बीमारियां बहुत जल्दी कम खर्चे में ही ठीक हो सकते हैं, इसलिए शिक्षा और जागरूकता कि हमें ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए।
डॉ मुकेश बेनीवाल आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर भगतमांगीलाल, मुंशी काजी, रामनिवास तानान, पवन सोनी, संजय जांगिड़, मुकेश माहिच, मोहम्मद अयूब, राधेश्याम खरेशिया, महेंद्र खरेशिया, बजरंगलाल अग्रवाल, गिरधारीलाल लुनिवाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।