[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में एयरटेल सिम के साथ फ्री टैबलेट मिले:वोडाफोन व जिओ कनेक्टिविटी वाले स्टूडेंट्स को करना होगा इंतजार, 2 महीने से स्टोर में बंद थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में एयरटेल सिम के साथ फ्री टैबलेट मिले:वोडाफोन व जिओ कनेक्टिविटी वाले स्टूडेंट्स को करना होगा इंतजार, 2 महीने से स्टोर में बंद थे

सीकर में एयरटेल सिम के साथ फ्री टैबलेट मिले:वोडाफोन व जिओ कनेक्टिविटी वाले स्टूडेंट्स को करना होगा इंतजार, 2 महीने से स्टोर में बंद थे

सीकर : सीकर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टैबलेट मिल ही गए। पिछले काफी समय से ये टैबलेट एसके स्कूल के स्टोर रूम में बंद पड़े थे। 2840 पात्र स्टूडेंट्स में से 1141 को आज टैबलेट वितरित किए गए। वहीं अभी भी 1699 स्टूडेंट्स को टैबलेट के लिए इंतजार करना होगा।

टैबलेट लेने के लिए एसके स्कूल में स्टूडेंट की लगी हुई भीड़।
टैबलेट लेने के लिए एसके स्कूल में स्टूडेंट की लगी हुई भीड़।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र बगड़िया ने बताया कि आज एसके स्कूल में 1141 मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट और एयरटेल के सिम वितरित किए गए हैं। यह टैबलेट प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 व 2022-23 में सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं, दसवीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को चार्जर सहित वितरित किए गए हैं। ये टैबलेट 2 महीने पहले स्कूल में आ चुके थे।

टैबलेट लेने के लिए आवेदन करती हुई छात्राएं।
टैबलेट लेने के लिए आवेदन करती हुई छात्राएं।

जिओ-वोडाफोन चुनने वालों को करना होगा इंतजार

बगड़िया ने बताया कि टैबलेट के साथ नि:शुल्क इंटरनेट कनेक्शन के लिए वोडाफोन और जिओ की सिम का विकल्प चुनने वाले 1699 स्टूडेंट्स को अभी टैबलेट का इंतजार करना होगा। 2840 स्टूडेंट्स को टैबलेट 2 महीने पहले ही वितरित हो जाने थे। लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए सिम नहीं आने के चलते इनका वितरण नहीं हो सका था। सरकार ने टैबलेट के साथ नि:शुल्क 3 साल के लिए इंटरनेट कनेक्शन देने की भी घोषणा की थी।

टैबलेट मिलने के बाद छात्राओं ने खुशी जाहिर की।
टैबलेट मिलने के बाद छात्राओं ने खुशी जाहिर की।

रामचंद्र बगड़िया ने बताया कि मेधावी स्टूडेंट्स को कल भी टैबलेट का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए चयनित स्टूडेंट्स को पहचान-पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, टैबलेट प्राप्ति की रसीद, मार्कशीट अपने साथ लानी होगी। पहचान-पत्र पर लगाया गया पासपोर्ट साइज फोटो संबंधित संस्था प्रधान से प्रमाणित करवा कर लाना अनिवार्य है।

Related Articles