[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचेरीकलां में पेयजल की समस्या से आक्रोश:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, 10 दिन में एक बार सप्लाई फिर गंदा पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पचेरीकलां में पेयजल की समस्या से आक्रोश:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, 10 दिन में एक बार सप्लाई फिर गंदा पानी

पचेरीकलां में पेयजल की समस्या से आक्रोश:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, 10 दिन में एक बार सप्लाई फिर गंदा पानी

पचेरी कलां : पचेरी कलां कस्बे में पेयजल की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर चार में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और पंप संचालकों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पानी की आपूर्ति लाइनें सही ढंग से काम नहीं कर रही हैं, जिसके कारण लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। लगभग दस दिनों में एक बार पानी की सप्लाई होती है, लेकिन वह भी गंदा होता है। यह समस्या निवासियों के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।

समाजसेवी अमीलाल बोहरा ने कहा कि यह समस्या अत्यंत गंभीर है और स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप से आने वाले पानी की हालत बेहद खराब है, पानी में कचरा और गंदगी होने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पानी की कमी के कारण महिलाएं दूसरे स्थानों से पानी लाने को मजबूर हैं और टैंकर मंगवाने पर उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की।

बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उपखंड कार्यालय के सामने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर समाजसेवी अमीलाल बोहरा, पुरुषोत्तम, अशोक, शिवकुमार ट्रेलर, सौरभ ट्रेलर, उदयभान, नरोत्तम, मधु, अंजना, कृष्णा देवी, हरीश, राकेश कुमार, ललित, संदीप, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, राजपाल, विरेन्द्र सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles