झुंझुनूं : एयर इंडिया में नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। एक युवक से नौकरी के नाम पर गूगल व फोन पे से एक लाख 42 हजार रुपए ठग लिए।
इस संबंध में हनुमानजी की ढाणी तन बुगाला निवासी पीड़ित निशांत ने गुढ़ागौड़जी थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसके पास एक अंजान नंबर से फोन आया था। एयर इण्डिया में नौकरी लगाने की बात कही। उसके बाद एयर इंडिया की वेबसाइट बनाकर मेरा ऑनलाइन टेस्ट लिया और कहा कि टेस्ट हो गया है, कंपनी ट्रेनिंग के लिए घर पर सामान भेजेगी, उसका चार्ज भरना होगा, नहीं तो टेस्ट में फेल कर दिया जाएगा।
पैसे देने से मना कर दिया तो लगातार फोन आते रहे। इसके बाद 28 अगस्त 2024 को दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसने खुद का रोहित नाम बताते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर ट्रेनर होना बताया और कहा कि दिल्ली से प्रोफाइल आई है। इस तरह मुझे विश्वास में लेकर 1 लाख 42 हजार 350 फोन व गुगल पे करवा लिए। नौकरी भी नही मिली और पैसे भी ऐंठ लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।