खाटूश्यामजी में बिजली की लाइन और केबल होगी अंडरग्राउंड:ऊर्जा मंत्री बोले- डीपीआर बनाकर जल्द काम शुरू करेंगे, श्याम बाबा के किए दर्शन
खाटूश्यामजी में बिजली की लाइन और केबल होगी अंडरग्राउंड:ऊर्जा मंत्री बोले- डीपीआर बनाकर जल्द काम शुरू करेंगे, श्याम बाबा के किए दर्शन
खाटूश्यामजी : ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में बिजली विभाग की योजना के तहत जितनी भी बिजली की लाइन व केबल लगी हुई है जल्द ही उसे अंडरग्राउंड किया जाएगा। मंदिर परिसर के मार्गों में जहां श्रद्धालु ज्यादा ऊंचा झंडा लेकर चलते हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
ऊर्जा राज्य मंत्री आज खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे। श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने ऊर्जा मंत्री को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कराई। जिसके बाद श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों ने नागर का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।
खाटूश्यामजी में विकास कार्यों को लेकर की चर्चा श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने जिले के अधिकारियों से खाटूश्यामजी में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की। आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने खाटूश्यामजी में 100 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यों की डीपीआर पर भी चर्चा की।
नागर ने कहा कि अब मानसून का दौर खत्म हो गया है, जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहां-वहां काम शुरू करवाया जाएगा ताकि फाल्गुन के लक्खी मेले में भक्तों को कोई असुविधा न हो। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी काम किया जाएगा।