[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

19 वषीर्य छात्र-छात्रा में मेहाड़ा जाटूवास रही फुटबाल विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

19 वषीर्य छात्र-छात्रा में मेहाड़ा जाटूवास रही फुटबाल विजेता

19 वषीर्य छात्र-छात्रा में मेहाड़ा जाटूवास रही फुटबाल विजेता

खेतड़ीनगर : नांगलिया गुजरवास की राउमावि के खेल मैदान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 छात्र-छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार मीना ने की। सुरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि अंडर 19 छात्र-छात्रा दोनां वर्गो में मेहाड़ा जाटूवास का दबदबा रहा। उन्होंने बताया कि 19 वर्षिय छात्र व छात्रा दोनों वर्गो में मेहाड़ा जाटूवास विजेता रही इसी प्रकार अंडर 17 छात्र व छात्रा दोनों वर्गो में न्योराण की टीम विजेता रही। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पदक देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर गिरधारलाल, सुरेश कुमार, रमाकांत शर्मा, रामानंद छावल, संदीप, सरजीत सिंह, विपिन कुमार, सत्यवीर, विजय कुमार, बुधराम, सुनील शर्मा, लीलाराम मीणा, विद्याधर मान, सरला देवी, सरिता देवी, उषा रोजड़िया, राजेन्द्र मीणा, बलवंत सिंह, शिव कुमार, कमलेश, राकेश लांबा आिद मौजूद थे।

Related Articles