[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता, प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का रहा दबदबा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता, प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का रहा दबदबा

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता, प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का रहा दबदबा

खेतड़ीनगर : केसीसी की राउमावि के सौजंय से शिक्षा विभाग द्वारा चल रही 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 14, 17 व 19 छात्र-छात्रा वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का गुरूवार को राउमावि में समापन समारोह का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का दबदबा रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. आदित्य गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी बबलू अवाना, प्रभु राजोता मौजूद थे जबकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दौचानिया ने की। मुख्य अतिथि डा. आदित्य गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है, हारी हुई टीम को हार न मानकर दृढ़ संकल्प के साथ अन्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दौचानिया ने बताया कि 17 वर्षिय दलीय छात्र व छात्रा दोनों वर्गो में व 19 वर्षिय दलीय छात्र वर्ग में सोफिया स्कूल विजेता रही इसी प्रकार 14 वर्षिय दलीय छात्रा वर्ग में फाईनल मुकाबला सोफिया स्कूल खेतड़ी नगर ने जीता, छात्र वर्ग में नीमकाथाना की श्री संतरा मेमोरियल स्कूल विजेता रही। प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पदक देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के निर्णनायक प्रदीप कड़वासरा, किरण साई, भीखाराम धायल, गोरिशंकर, सुरेंद्र पाल, सोनी वर्मा, शबनम सैयद, मीना कुमारी, ऊर्मिला चौधरी, सरोज थी। इस मौके पर सुरेश कुमार बजाड़, संजय सैनी, नरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुलदीप मान, सुरेश, अशोक आदि मौजूद थे।

Related Articles