सीपीआर ट्रेनिंग प्रशिक्षण का आयोजन
खेतड़ीनगर : केसीसी के ट्रेनिंग सेंटर में गुरूवार देर शाम को केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में सीपीआर ट्रेनिंग में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, आरएस सजवान, डा. सूजीता थी। मुख्य अतिथि जीड़ी गुप्ता ने विधिवत रूप से फिता काट कर सीपीआर ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। जीड़ी गुप्ता ने बताया कि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन उपचार है, इसको तब किया जाता है जब किसी की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को सीपीआर की जानकारी हो तो वह किसी की जान बचाने में मदद कर सकता है।
डा. सुजीता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा है तो उसे सबसे पहले एक तरफ ले जाकर उसकी सांस देखे फिर अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन सीपीआर की शुरुआत छाती पर ज़ोर से और तेज़ी से दबाव देने चाहिए। इन दबावों को कंप्रेशन कहते हैं। केवल हाथों से सीपीआर करने की यह सलाह बिना प्रशिक्षण वाले लोगों और पहले उत्तरदाताओं दोनों के लिए है। पीड़ी बोहरा ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) से इमरजेंसी में किसी इंसान की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एक ऐसी तकनीक है जिससे हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट आने पर किसी की जान बच सकती हैं। उन्होंने बताया कि सीपीआर ट्रेनिंग सभी कर्मचरियों व अधिकारियों की दी जाएंगी।
इस मौके पर सजू सी सेम, मयूख चटर्जी, सवाईसिंह सिराधना, वीके इंद्रा, डा. गोपाल राठी, नागेश राजपूरोहित, भूषण रोजा, मुन्नालाल जैछिया, जगदीश सोढा, सुनील कटेवा, विनायक साहू, अरूणव भंडारी, गणेश कुमार पांडोले, गोपालसिंह, दीपक आदि ने भाग लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972043


