कल्लाजी धाम धर्मशाला में मूर्ति स्थापना के लिए निकली गई कलश यात्रा
कल्लाजी धाम धर्मशाला में मूर्ति स्थापना के लिए निकली गई कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी धर्मशाला ग्राम स्थित कल्लाजी धाम में विभिन्न मूर्तियो की स्थापना के लिए बड़ी धूमधाम व डीजे के के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा का आयोजन स्वामीयो की ढाणी में स्थित बालाजी मंदिर से आरंभ की गई तथा विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई कलश यात्रा कलाजी धाम पहुंची और वहां समापन किया गया कलाजी धाम सेवकों ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा यह कार्यक्रम दो-तीन दिन लगातार चलेगा।