[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेवारत प्रशिक्षण रिफ्रेश व अपडेट रखने में सहायक, तेतरवाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

सेवारत प्रशिक्षण रिफ्रेश व अपडेट रखने में सहायक, तेतरवाल

सेवारत प्रशिक्षण रिफ्रेश व अपडेट रखने में सहायक, तेतरवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : मण्डावा ब्लॉक के पीईईओ/यूसीईओ का तीन दिवसीय संवर्द्धन प्रशिक्षण व अध्यापकों का एफएलएन प्रशिक्षण राबाउमावि मण्डावा में चल रहा है। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर मंगलवार को समसा से सहायक परियोजना समन्वयक कमलेश तेतरवाल व कार्यक्रम अधिकारी मुकेश लाम्बा ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए तेतरवाल ने कहा कि सेवारत प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी होते हैं। इनसे हम लोग नवीनतम जानकारियों,तकनीकों,दिशा निर्देशों व योजनाओं से परिचित होते हैं,साथ ही एक दूसरे से चर्चा का अवसर मिलता है। विद्यालयों में हम सब अलग अलग नवाचारों का प्रयास करते हैं जिनकी यहां आपसी चर्चा करते है तो एक दूसरे को सीखने को मिलता है।

उन्होंने 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पठन पाठन अभियान “प्रखर” को गम्भीरता से चलाने का आव्हान किया। कार्यक्रम अधिकारी मुकेश लाम्बा ने सम्बोधन में कहा कि प्रखर अभियान के समापन पर दो अक्टूबर को निपुण मेले का आयोजन किया जाना है।

क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में आरपी अजाज नबी,बबीता धायल, एफएलएन प्रशिक्षण में आरपी प्रहलाद कुलहरि,राजेश रेवाड़, संजय धायल, अनिल कुमार ने उपयोगी वार्ताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य सुमन शेखसरिया, किरण कुलहरि, सुरेन्द्र कुमार मील ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles