[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हत्या के आरोपी गिरफ्तार:मालकसर में युवक की हत्या का मामला, मुख्य साजिशकर्ता समेत बाकी आरोपी पकड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

हत्या के आरोपी गिरफ्तार:मालकसर में युवक की हत्या का मामला, मुख्य साजिशकर्ता समेत बाकी आरोपी पकड़े

हत्या के आरोपी गिरफ्तार:मालकसर में युवक की हत्या का मामला, मुख्य साजिशकर्ता समेत बाकी आरोपी पकड़े

सरदार शहर : भानीपुरा थाने के तहत मालकसर गांव के समीप 15 अगस्त को एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल है।

भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि 15 अगस्त को मालकसर और बायला जाने वाली मुख्य सड़क पर कुछ लोगों ने एक युवक अशोक बेरड़ (24) की बाइक को टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में अशोक के भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

मामले में पुलिस ने मेलूसर बीकान के राकेश फंडर पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था। इसके बाद इस मामले में खुलासा हुआ कि हत्या करने में मुख्य साजिशकर्ता मालकसर गांव का चुन्नीलाल बैरड था। उसनके अपने नाबालिग भांजे, अपने परिचित राकेश फंडर मेलूसर बीकान और कैलाश सारण के साथ मिलकर हत्या की थी। जिस पर पुलिस ने मालकसर निवासी चुन्नीलाल (36) पुत्र केशराराम जाट, कैलाश (22) पुत्र रामकरण जाट निवासी कानडवास को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिक के अलावा तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।

Related Articles